सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पंचायत प्रतिनिधियों पर की सौगातों की बरसात;ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा

 

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पंचायत प्रतिनिधियों पर की सौगातों की बरसात;ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=FqRywDT097I]
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक तक 
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक – हेड – उत्तर प्रदेश

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार को विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह’ में 8,84,225 त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों पर सौगातों की बारिश की वह ग्राम प्रधानों, ब्लाक प्रमुखों, जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रतिमाह मिलने वाला मानदेय बढ़ाने के साथ ही साथ जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठकों में शामिल होने वाले भत्ते में वृद्धि की भी घोषणा की पंचायतों के प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार में भी बढ़ोत्तरी का एलान किया। सरकार निर्वाचित प्रतिनिधियों की मृत्यु पर आश्रितों को दो लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक आर्थिक सहायता भी देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑफिसियल ट्वीट मुताबिक, क्षेत्र पंचायत सदस्य का मानदेय अब 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये, जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 1,000 से बढ़ाकर 1,500 रुपये, ग्राम प्रधान का मानदेय 3,500 से बढ़ाकर 5,000 रुपये, प्रमुख क्षेत्र पंचायत का मानदेय 9,800 से बढ़ाकर 11,300, जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 14,000 से बढ़ाकर 15,500 रुपये प्रति बैठक भुगतान में बढ़ोत्तरी की गई है।

*42,478 ग्राम पंचायतों में सचिवालय का शुभारंभ*

उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह में सीएम योगी ने राज्य की सभी 42,478 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गांव में रहने वालों को सचिवालय से लाभ मिलेगा, क्योंकि उन्हें आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र आदि कार्यों के लिए शहर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। साथ ही गांव से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी एक ही छत की नीचे आसानी से सुलभ होंगे।

सीएम योगी ने कहा कि आज 346 ग्राम पंचायतें सम्मानित हुई हैं, जिनमें 05 ग्राम प्रधानों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया है। सीएम ने कहा कि 42,478 नए ग्राम सचिवालयों के लोकार्पण का कार्यक्रम भी आज संपन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं सभी ग्राम प्रधानों को हृदय से शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान के नेतृत्व में वहां पंचायत प्रतिनिधि तो बैठेंगे ही, साथ में ग्राम सहायक उनके सहयोग के लिए खड़ा होगा।

Leave a Comment