विधानसभा चुनाव 2022 ; चुनावी रण में एक साथ होने के लिए मिले भतिजा अखिलेश यादव से चाचा शिवपाल – यूपी चुनावी सियासत गर्म

विधानसभा चुनाव 2022 ; चुनावी रण में एक साथ होने के लिए मिले भतिजा अखिलेश यादव से चाचा शिवपाल – यूपी चुनावी सियासत ठंडक में गर्मी 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

गजेंद्र नाथ पांडेय

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक – हेड – यूपी 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर 16 दिसंबर दिन गुरुवार को चाचा शिवपाल सिंह यादव से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की। ये मुलाकात शिवपाल के लखनऊ स्थित घर पर हुई। करीब डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में हुई। सूत्रों के अनुसार दोनों पार्टियों ने गठबंधन पर सहमति जताई। सपा और प्रसपा के बीच गठबंधन तय होने की जानकारी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फेसबुक और ट्वीटर पर पोस्ट डालकर दी। अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा, प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है। प्रसपा के एक नेता ने बताया कि अखिलेश के साथ सपा का कोई नेता साथ नहीं है। समझा जाता है कि अखिलेश और शिवपाल ने अर्से बाद हुई इस मुलाकात में एक दूसरे के प्रति गिले शिकवे दूर करने अलावा आगामी चुनाव में सीटों के बंटवारे पर भी विचार विमर्श किया।

*शिवपाल अखिलेश संग चुनाव लड़ने की कर चुके हैं पेशकश

उत्तर प्रदेश विधानसभा के पिछले चुनाव के समय से ही अखिलेश और शिवपाल के रिश्तों में आई तल्खी का दौर जारी था। हालांकि शिवपाल ने आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होने पर पांच साल पुरानी तल्खी को दूर करने की शुरुआती पहल करते हुए अखिलेश से गठबंधन कर चुनाव लड़ने की पेशकश की थी। उन्होंने सपा में प्रसपा के विलय का विकल्प भी खुला रखते हुये कहा था कि अखिलेश को ही आगे की रणनीति के लिये कोई पहल करनी होगी। पिछले कुछ समय से अखिलेश भी शिवपाल की पहल पर सकारात्मक टिप्पणी करते हुये समय आने पर उनसे बात करने की बात कह रहे थे। गौरतलब है कि 2017 में विधानसभा से पहले अखिलेश द्वारा सपा से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद शिवपाल ने प्रसपा का गठन कर चुनाव लड़ा था। इसका सीधा असर सपा के परांपरागत वोटबैंक में बंटवारे के रूप में पड़ा था।

Leave a Comment