गंदा पानी गिराने से मना करने पर दबंगों ने किया अनुसूचित जाति की महिला की पिटाई ; महिला ने आरोप लगाते हुए दिया तहरीर – कार्रवाई की मांग – देखे तहरीर का हाल

 गंदा पानी गिराने से मना करने पर दबंगों ने किया अनुसूचित जाति की महिला की पिटाई ; महिला ने आरोप लगाते हुए दिया तहरीर – कार्रवाई की मांग – देखे तहरीर का हाल 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 
पुरंदरपुर महाराजगंज 

महराजगंज जनपद के एक गांव के अनुसूचित जाति की महिला को गांव के कुछ दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है।महिला ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में आरोपियों पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है ।

पुरंदरपुर थाना के गांव बहोरपुर गांव की रहने वाली अनुसूचित जाति की महिला लक्ष्मीना पत्नी श्रीनिवास ने पुरंदरपुर थाना में तहरीर देकर आरोप लगाई है कि  पड़ोस के रहने वाले भागीरथी पुत्र महावीर,अनिल पुत्र महावीर,लक्ष्मीना पुत्री महावीर,किरन पुत्री रधुबीर,जायसी पत्नी महावीर अपने छत से प्रतिदिन हमारे घर के सामने गिराते थे। जिसे बार बार मना करना उपरोक्तो को नागवार लगी रहा था।25 दिसंबर को सुबह में करीब 10 बजे उपरोक्तो ने पानी न गिराने की विरोध के खुन्नस को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया है। मारपीट में। घायल महिला इलाज कराने के बाद पुरंदरपुर थाना में तहरीर देकर आरोपियों पर केस दर्ज कराने की मांग किया है।

इस संबध में प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर सतेन्द्र कुमार राय का कहना है कि मामला संज्ञान में है । जांच चल रहा है आवश्यक कार्रवाई होगा ।

Leave a Comment