नौसढ़ चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी गर्भवती पत्नी का इलाज के लिए गीडा प्रभारी निरीक्षक से मागता रहा अवकाश ; समय से नहीं करा पाया इलाज नवजात शिशु की मौत – एसपी ने दिया अवकाश – देखें बेदर्द प्रभारी का हाल
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक – हेड – उत्तर प्रदेश
गोरखपुर।गीडा थाना अंतर्गत नौसढ़ चौकी पर तैनात एक सिपाही की आपबीती दिल को दहला देने वाली है।सिपाही अपनी गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए गीडा थाना प्रभारी से छुट्टी मांगता रहा। जब एसपी गोरखपुर को आपबीती स्थित से अवगत कराकर अवकाश के लिए दिया आवेदन तो मिला अवकाश । लेकिन जब नवजात की मौत की सूचना मिली तो प्रभारी निरीक्षक का भी दिल पिघला । वह भी अवकाश ले दिया। सिपाही ने कप्तान से थाना प्रभारी की शिकायत किया है।
सिपाही कुमार रवि ने दूरभाष पर बताया कि अगर समय से प्रभारी निरीक्षक अवकाश दिए होते समय से अपने गर्भवती पत्नी का इलाज करवा लिया होता तो शायद नवजात शिशु की मौत नहीं होती ।अगर हम यह समझ पाते की अवकाश नहीं देंगे तो पहले ही कप्तान सर से मिलकर अवकाश के लिए आवेदन किया होता वह समय से अवकाश मिल गया होता ।जाच कर प्रभारी निरीक्षक गीडा पर कार्रवाई की मांग किया है।