तीन दशक से बिमार चल रहा गणेश शुगर मिल का सीएम से लेकर पीएम तक नहीं लिया सुधि ; महराजगंज के साथ सौतेला व्यवहार – महराजगंज सांसद समेत चार विधायक हैं सरकार में शामिल

 तीन दशक से बिमार चल रहा गणेश शुगर मिल का सीएम से लेकर पीएम तक नहीं लिया सुधि ; महराजगंज के साथ सौतेला व्यवहार – महराजगंज सांसद समेत चार विधायक हैं सरकार में शामिल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय 
हेड – उत्तर प्रदेश 

वर्षों से बीमार पड़े गणेश शुगर मिल को कायाकल्प का इंतजार

ब्रिटिश गुलामी काल 1932 में क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सेठ आनंदराम जयपुरिया ने चीनी मिल की स्थापना किया था। वर्ष 1988 में यह मिल केंद्र सरकार के अधीन N.T.C में चली आई कुप्रबंधन के कारण वर्ष 1994 में मिल बंद हो गई प्रकरण जब माननीय उच्च न्यायालय में गया तो माननीय उच्च न्यायालय ने 29 सितंबर 1999 को इसे बंद कर दिया। इस चीनी मिल की पास अकूत संपत्ति है मिल के पास 634 एकड़ जमीन चेहरी, 105 एकड़ बागापार, एवं खलीलाबाद में 6 एकड़ कमर्शियल जमीन है फरेंदा चीनी मिल 33 एकड़ में स्थित है। इस मिल के बंद होने से यहां के किसान मिल मजदूर तबाह हो गये व व्यापार भी ठप हो गया। अफसोस है कि जनप्रतिनिधियों ने इस मिल के उद्धार के लिए कभी कोई ठोस प्रयास नहीं किये वर्तमान में यह मिल लिक्विडेटर के अधीन है। जो बिकने के कगार पर है। सूत्रों के अनुसार इस मिल पर मजदूरों का 32 करोड़ बकाया है। जिसके लिए मजदूर यूनियन माननीय उच्च न्यायालय एवं लिक्विडेटर के पास प्रयास कर रही है इस मिल को चलाने के लिऐ अनुमति लागत 200 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। यदि केंद्र सरकार क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने एवं किसानों एवं मजदूरों के हित में चलाना चाहती है तो इसको रिवाइवल पैकेज देना चाहिए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared