डीएम व एसपी महराजगंज ने ओमिक्रोन संक्रमण को देखते जनपद के विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण

 

डीएम व एसपी महराजगंज ने ओमिक्रोन संक्रमण को देखते जनपद के विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल 
पुरंदरपुर महाराजगंज 

तीसरे फेस ओमिक्रोन संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम हेतु लोगों को मास्क के लिए किया प्रेरित

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा कोविड़ 19 महामारी की तीसरे फेस ओमिक्रोन संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम हेतु आम पब्लिक को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से सक्सेना चौराहा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बाजार में बिना मास्क भ्रमण कर रहे। व्यक्तियों को मास्क भी वितरण किया। उन्होंने कहा कि देश व जनपद में कोविड-19 ऑमिक्रोन संक्रमण की लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी के परिपेक्ष्य में निरीक्षण कर आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क का बाजार हाट में न जाय घर वापस होने पर साबून से हाथ धोये तथा सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि यह रोग सक्रमण रोग एक दुसरे में फैल रहा है इससे सावधान व कोरोना गाइड लाईन के प्रयोग में मास्क लगाया, सोशल डिस्टेशिंग, साबून, सेनेटाइजर का प्रयोग आवश्यक कार्य से ही बाहर जाना सहित अन्य भी सावधानिया जरूरी है। दुकानदारों को सलाह दिया कि बिना मास्क सामानों की बिक्री न करें स्वयं मास्क लगाये व दुसरे को भी लगाने के लिये प्रेरित करे। मास्क स्वयं के बचाव के साथ परिवार व समाज के लोगों को भी बचाने में सहायक है। एक सप्ताह के अन्तर्गत जनपद में 26 व्यक्तित संक्रमित पाये गये । इससे सावधान रहे लापरवाही न करें। इस अवसर पर सदर एसडीएम/ज्वान्ट मजिस्टेट साइ तेजा सिलम सीओ सदर अजय चौहान, सहित चौकी इन्चार्ज व पुलिस फोर्स उपस्थित रही।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared