सरकार की नीतियों को जनता तक पहुचाये कार्य कर्ता – ओमप्रकाश जायसवाल

 

सरकार की नीतियों को जनता तक पहुचाये कार्य कर्ता – ओमप्रकाश जायसवाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
छोटेलाल पांडेय 
घुघली महराजगंज 

6 जनवरी को पनियरा बिधान सभा क्षेत्र के घुघली मण्डल दक्षिणी के जी डी पब्लिक स्कूल जखीरा में मण्डल कार्य समिति की बैठक मण्डल अध्यक्ष भोला मल्ल की अध्यक्षता में की गई। 

बैठक के मुख्य अतिथि घुघली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल ने कार्य कर्ताओ को सम्बोधित कर कहा की देश के प्रधान मंत्री जी व प्रदेश के मुख्य मंत्री जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का बिकास तेजी से हो रहा हैं ।भाजपा सरकार ने जिनके पास अपना घर नही था उनको घर दिया समाज के निचले पॉयदान पर खड़े लोगो के जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि ,मुफ्त गैस मुफ्त राशन मुहैया कराया समूह की महिलाओं को रोजगार दिया पेंशन 500 से बढ़ाकर एक हजार कर उनको तीन हजार रुपया उनके खाते में भेजा गया । श्रम कार्डधारको को हर महीने एक हजार रुपया भेजा । देश मे अच्छी सड़को का जाल बिछाया ।

बिधान सभा सयोंजक राधेश्याम श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा कार्य कर्ता जनता के घर जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाए को बताए तथा सरकार की योजनाओ का लाभ उनको मिल रहा है कि नही।

इसी क्रम में पनियरा बिधान सभा के बिधायक प्राकलन समिति के सभापति के प्रतिनिधि के रूप में घुघली ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश जायसवाल ने नव बर्ष की बधाई देते हुए पत्रकार बन्धुओ को अंगबस्त व कलम डायरी देकर सम्मानित किया। राधेश्याम श्रीवास्तव सूर्यनाथ पांडेय कौशल श्रीवास्तव अब्दुल कलाम अरबिंद चौधरी सहित सभी भाजपा कार्य कर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment