होली एंव शबे बरात की त्यौहार को लेकर पुरंदरपुर में शांति कमेटी की बैठक ; बैठक में कोतवाल बोले सभी अपने पर्व का शांतिपूर्ण तरीके से मनाए – अशांति न पैदा हो – नहीं तो होगी कार्रवाई

 

होली एंव शबे बरात की त्यौहार को लेकर पुरंदरपुर में शांति कमेटी की बैठक ; बैठक में कोतवाल बोले सभी अपने पर्व का शांतिपूर्ण तरीके से मनाए – अशांति न पैदा हो – नहीं तो होगी कार्रवाई

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

रविवार को  दिन में पुरंदरपुर थाना परिसर में कोतवाल पुरंदरपुर सतेन्द्र कुमार राय के द्वारा थाना परिसर में होली एंव शबे बरात के पर्व को लेकर स्थानीय पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर दोनों समुदायों के पर्व पर जानकारी लिया गया ।

कोतवाल पुरंदरपुर पुरन्दरपुर के द्वारा होली एंव शबे बरात का पर्व शांति पूर्वक मनाने का अपील करते हुए कहा गया कि आपसी भाईचारा कायम रहे ।पर्व को लेकर अगर किसी के द्वारा अशांति पैदा किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल दे ।ऐसे लोगों पर सिविक कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा ।

इस अवसर पर नजरें आलम, शिवप्रसाद यादव, अख्तर अली, आजाद, शैलेष कुमार, बीरू बाबा, नरेंद्र यादव, राजू कमलेश सहानी, नुरूल्लाह, गुलशन उर्फ शमीम,राजू, जैतराम सहादत,समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे हैं।

Leave a Comment