यूपी में का बा का जबाब दिया गायक राकेश श्रीवास्तव ; होली की अंदाज

 

*यूपी में का बा का  जबाब दिया गायक राकेश श्रीवास्तव ; होली की अंदाज 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

यूपी में का बा का जवाब होली के अंदाज़ में लोक गायक राकेश श्रीवास्तव ने बहुत ही विनोद पूर्ण शैली में दिया है जिसको सोशल मीडिया पर वाइरल देश विदेश के युवा वर्ग द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है। लोकप्रियता का आलम यह है कि मात्र 48 घण्टे में इसे 6 लाख से अधिक लोगो द्वारा देखा गया है एवं हज़ारो की संख्या में शेयर किया गया है। इन्होंने अपने जोगीरा के अंदाज़ में केशरिया रंग और बुलडोजर का भी प्रयोग किया है।

  राकेश ने पूर्व में  योगी जी के सेना चली भी गाया था जो आज भी युवाओं में सर्वाधिक लोकप्रिय है।

Leave a Comment