सात दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ का कलशयात्रा गांजे बाजे के साथ जयकारे लगाते हुए निकला पैसिया ललाइन गांव से
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
महराजगंज जनपद के पैसिया ललाइन गांव से सात दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ का कलश यात्रा श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ जयकारे लगाते हुए निकाला।वापस आकर यज्ञ मंडप में पूजन अर्चन कराकर कलश स्थापना किया
मंगलवार को दिन में छठवें वर्ष पैसिया ललाइन गांव श्रीविष्णु महायज्ञ का कलशयात्रा बैदिक मंत्रोच्चारण के बिच श्रद्धालुओं ने पुजन अर्चन कर गांजे बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए निकाला। श्रद्धालुओं के द्वारा रोहिननदी के जोगिया बारी में पंहुच कर मां गंगा का पुजन अर्चन के बाद कलश में मां गंगा को स्थापित करने के लिए कलश में रखा ।वापस आकर कलश स्थापना किया।कलश यात्रा प्रधान बलिराज यादव समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा में शामिल रहे हैं।