बिजली विभाग का खुल पोल ;खराब ट्रांसफर के कारण रामदरश की हुई थी मौत – 22 मार्च दिन मंगलवार को हुआ था हादसा

 बिजली विभाग का खुल पोल ;खराब ट्रांसफर के कारण रामदरश की हुई थी मौत – 22 मार्च दिन मंगलवार को हुआ था हादसा 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल शाहपुर के टोला गोकुलपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से एक किसान की मौत हो गई घटना के करीब 2 घंटे बीत जाने के उपरांत भी नहीं पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लोगों में आक्रोशित रहें। मामला थाना क्षेत्र के महुअवा सर्वजीत निवासी रामदरश पुत्र पूनवासी उम्र करीब 44 वर्ष गांव गोकुलपुर के खेत में लगे प्याज के फसल में पंपिंग सेट से पानी चला रहे थे। की अचानक पीडब्लूडी सड़क के किनारे रखा ट्रांसफार्मर का अर्थिंग उतरने से किसान रामदरश साहनी बिजली की चपेट के आने से मौत हो गई थी। दरअसल ट्रांसफार्मर का अर्थिंग उतरने से नही बल्कि ट्रांसफार्मर में ही कमी थी। जिससे किसान की मौत हुई। हालांकि बिजली विभाग ने अपनी लापरवाही को स्वीकार कर पीड़ित परिवार अहैतुक राशि देने के लिए कहा है। इस संबंध में एसडीओ फरेंदा द्वितीय अरविंद कुमार ने बताया कि गोरखपुर की टीम विद्युत सुरक्षा निदेशालय जाँच करेंगी। और पीड़ित परिवार को आर्थिक अहैतुक राशि दी जायेगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared