पहल कार्यक्रम में बुलडोजर बाबा का बुलडोजर सिंहपुर थरौली में नहीं चला – योगी बाबा का विकास परक योजनाओं का लाभ पहुंचेगा गांव के गरीबों के हाथ – पहल कार्यक्रम में तैयार हुआ सूची

पहल कार्यक्रम में बुलडोजर बाबा का बुलडोजर सिंहपुर थरौली में नहीं चला  – योगी बाबा का विकास परक योजनाओं का लाभ पहुंचेगा गांव के गरीबों के हाथ – पहल कार्यक्रम में तैयार हुआ सूची

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक  

महराजगंज जनपद के गांव सिंहपुर थरौली में डीएम महराजगंज सतेंद्र कुमार के निर्देश पर पहल कार्यक्रम संपन्न हुआ ।गांव में बाबा का बुलडोजर नहीं पहुंचने से चला भी नहीं । जिससे गांव के लोगो में हर्ष व्याप्त है ।


[youtube https://www.youtube.com/watch?v=1QyS2hBBCus]


डीएम महराजगंज के निर्देश पर लक्ष्मीपुर ब्लाक ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली में 6 व 7 मार्च को पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें पेंशन ,बृद्वा पेंशन,किसान सम्मान निधि, राशनकार्ड हमेत स्वच्छता अभियान व सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने आदि का पहल कार्यक्रम में आयोजन था । मामूली अतिक्रमण हटाने के साथ सिर्फ विभागीय अधिकारियों ने विकास पर योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सूची बनाने व सुधार हेतु कार्य किया ।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर  , पंचायत विभाग,जिला समाज कल्याण विभाग, सप्लाई विभाग समेत राजस्व टीम पहल कार्यक्रम में उपस्थित रहे हैं।

Leave a Comment