नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी को गाँव की समस्या से कराया अवगत ग्राम प्रधान गौहरपुर ने सौंपा ज्ञापन ;गौहरपुर में मौत बनकर झूल रहा हाईटेंशन तार बड़ी दुर्घटना के इंतजार में बिजली विभाग का जाने हाल
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज
ग्राम पंचायत गौहरपुर के ग्रामीणों ने लगाई नवनिर्वाचित नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी को ज्ञापन देकर लगाई गुहार कहा जान खतरे में है बास-बल्ली के सहारे करीब 15 घरों के ऊपर दौड़ रही ग्यारह हजार वोल्टेज लाइन
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र की सड़क पर निकलना मतलब जान हथेली पर रखकर निकलना हर पल सिर पर मौत मंडराती रहती है। लेकिन हुक्मरानों को हादसों का इंतजार है। समरधीरा फीडर क्षेत्र में बिजली के तार हादसों को दावत दे रहे हैं। हर महीने सुविधाओं के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने का दावा किया जाता है। लेकिन हकीकत दावों को खोखला साबित कर रही है। मामला समरधीरा फीडर क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से विगत वर्ष पूर्व एक किसान की मौत भी हो चुकी हैं। बावजूद बिजली विभाग सुध लेने को तैयार नही। गाँव गौहरपुर मे लटकते हाईटेंशन तार से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। बानगी के तौर पर पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौहरपुर के स्थानीय लोगों का कहना है। कि जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद मौके पर करीब 15 घरों के ऊपर से झूलते हाईटेंशन तार को संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। समस्या को देखते हुए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र चौधरी ने अपने लेटर पैड पर एक ज्ञापन देकर गौव की समस्या से अवगत करवाया। गौहरपुर गांव की निवासनी अमरावती देवी का कहना है। कि कुछ साल पहले हमारे बच्चे ग्यारह हजार वोल्टेज तार से मरते मरते बचे हैं। हालाकि काफी इलाज के बाद स्वास्थ हुए। वही इसी विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत भी हो चुकी है। जान मोहम्मद ने कहा कि हाईटेंशन तार की वजह से हमारा घर नही बन पा रहा है। जाफर अली ने कहा दर्जनों बार हुई जनप्रतिनिधियों से शिकायत चुनाव के दौरान ही ग्रामीणों की आती हैं याद,
*उपभोक्ताओं की भी सुनिए—
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=iSkU_NImPbI]