तमंचा कारतूस बाइक समेत तीन चोर को गिरफ्तार कर महराजगंज पुलिस ने भेजा जेल – पुलिस पर फायरिंग कर भागने का कर रहे थे चोर प्रयास
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज
सदर कोतवाली पुलिस ने चोरी की बीस मोटरसाइकिल, दो तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस के साथ तीन शख्स को पकड़ लिया। पकड़े गए। शैलेश भारती पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बड़वार थाना पनियरा जनपद महराजगंज उम्र 25 वर्ष, भीम यादव पुत्र रामउग्रह यादव निवासी शीतलापुर टोला खैरटिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर उम्र करीब 23 वर्ष, अरविंद पटेल पुत्र मुनिरिका पटेल निवासी सौरहा खुर्द टोला चरीघरवा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर उम्र 21 वर्ष बताया तथा बरामद वाहनों के बारे में पूछा गया तो उक्त अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वाहन चोरी के है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 113/22 धारा 307/34/379/411/413/414/417/488/489/504 भादवि मुकदमा अपराध संख्या 114/22 व 115/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मामला महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि कुमार राय मय हमराही रात्रिगश्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के महुअवां ढाला पर प्रभारी स्वाट टीम के साथ मामूर थे कि उपनिरीक्षक दिनेश कुमार के सूचना पर दो मोटरसाईकिल से पकड़ी तिराहे की तरफ से महराजगंज की तरफ भाग रहे तीन अभियुक्तो को के.एम.सी हास्पिटल के आगे रुदलापुर पुलिया के पास रोकने की कोशिश की गयी। तो भाग रहे अभियुक्तो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की इरादे से फायर कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा खुद का बचाव करते हुए। तीनों अभियुक्तो को दबोच लिया गया। पकड़े गये। तीनों अभियुक्तो की तलाशी ली गयी। तो उनके पास से कुल दो अदद देशी तमंचा व एक अदद खोखा कारतूस, एक अदद जिंदा कारतूस, तीन अदद मोबाईल फोन व कुल कीमत 950 रुपए बरामद हुए। भागने का कारण पूछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे लोग गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, आदि कई जनपदों से बाईक चोरी करने का कार्य करते है। तथा आज चोरी किये गये।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=MvWTX5XlGIk]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=iSkU_NImPbI]