सीएचसी लक्ष्मीपुर का खुला पोल ;यूपी अल्पसंख्यक आयोग सदस्य व दर्जा प्राप्त मंत्री बक्शीस वारसी के निरीक्षण में नहीं मिले डाक्टर
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
10 अप्रैल 2022 औचक निरीक्षण मा सदस्य ऊ प्र अल्पसंख्यक आयोग,दर्जाप्राप्त मंत्री बक्शीस अहमद वारसी
महराजगंज जनपद के सीएचसी लक्ष्मीपुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे यूपी अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य व दर्जा प्राप्त मंत्री बक्शीस अहमद वारसी । निरीक्षण के दौरान आपातकालीन सेवा के लिए लगाए गए चिकित्सक से लेकर अन्य चिकित्सक भी नहीं मिले ।जिसकी जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को देकर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हैं।
समय 3.50 अपरान्ह
अधीक्षक अनुपस्थित
इमरजेंसी डॉक्टर अनुपस्थित
ओ पी डी भी अनुपस्थित
कोई डॉक्टर नहीं मिला
फार्मासिस्ट उपस्थित
महिला स्टाफ उपस्थित
अस्पताल का आवास खस्ताहाल
सार्वजनिक शौचालय का अभाव
बाउंड्री वॉल का अभाव
अस्पताल परिसर में जल जमाव की स्थिति में मिट्टी भराई आवश्यक