मौसम का पारा चढ़ते ही हांफने लगा विद्युत विभाग ;बिजली की लुकाछिपी से लोग परेशान समरधीरा हरपुर उपकेन्द्र का हाल

 

मौसम का पारा चढ़ते ही हांफने लगा विद्युत विभाग ;बिजली की लुकाछिपी से लोग परेशान समरधीरा हरपुर उपकेन्द्र का हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज 

मौसम का पारा चढ़ते के साथ बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गई है। पारा चढ़ने के साथ क्षेत्र में बिजली ट्रिपिग की समस्या से लोगों का पसीना छूट रहा है। घंटे-दो घंटे पर बत्ती गुल होने से लोग बिजली विभाग की व्यवस्था को कोस रहे हैं। अप्रैल महीने में अधिक गर्मी पड़ने के साथ ही दिन से लेकर रात तक बिजली की आंख मिचौनी का खेल जारी रहा। बेतहाशा गर्मी पड़ने की वजह से लोगों की निगाहें राहत के लिए सिर्फ बिजली की ओर निहारने में टकटकी लगाए हुए रहते हैं। पिछले एक सप्ताह से बिजली ट्रिपिग की समस्या गहरी होती जा रही है। कई गांव में रात के समय बिजली कटने से लोगों की रात जागते हुए कट रही है। वहीं बिजली विभाग के शिकायत वाले हेल्पलाइन नंबर पर भी त्वरित निष्पादन का कार्य नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी समस्या के समाधान पर तुरंत ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं बिजली विभाग द्वारा बिल भुगतान में हर तरह की सख्ती बरतने के बावजूद सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है। इस संबंध में जेई सुशील त्रिपाठी से सम्पर्क करना चाहा तो फोन स्विच ऑफ रहा।

Leave a Comment