यूपी सीएम ने 4 मई तक अवकाश पर लगाया प्रदेश में रोक ; 24 घंटा के अंदर अवकाश पर चल रहे पुलिस कर्मी तैनाती स्थल पर पंहुचे

 यूपी सीएम ने 4 मई तक अवकाश पर लगाया प्रदेश में रोक ; 24 घंटा के अंदर अवकाश पर चल रहे पुलिस कर्मी तैनाती स्थल पर पंहुचे

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को चार मई तक अवकाश को निरस्त करते हुए चौबिस घंटा के अंदर पुलिस कर्मियों को नियुक्ति स्थल पर पंहुचने का फरमान जारी किया है । मुख्यमंत्री ने अवकाश पर तत्तकाल प्रभाव से रोक लगा दिया है ।

सोमवार को देर रात्रि में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 4 मई तक तत्तकाल प्रभाव से अवकाश पर रोक लगाते फरमान जारी किया है मंडलायुक्त , डीएम व पुलिस विभाग के लिए रोक लगा दिया है ।सीएम ने यह भी फरमान जारी किया है कि अवकाश पर चल रहे पुलिस 24 घंटा के अंदर अपने तैनाती स्थल पर पंहुच कर ड्यूटी को ज्वाइन करें । 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=7fh9rOVIIpk]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=A05tjo5pKEo]

Leave a Comment