श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से होती है सुख की अनुभूति, मिलता है आनंद – पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक -सुनील पाठक – ब्यूरो गोरखपुर
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
सुनील पाठक
गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर, हरिओम नगर पार्क में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 21, अप्रैल से लेकर 29, अप्रैल तक साय 6:00 बजे से लेके रात्रि 9:00 बजे तक *प्रमुख कथा व्यास, आचार्य पंडित रामानंद दास जी महाराज* श्री अयोध्या के द्वारा किया जा रहा है। प्रमुख कथा व्यास आचार्य पंडित रामानंद दास जी महाराज ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सच्चे मन से कथा श्रवण करने से कल्याणकारी के साथ सुख की अनुभूति होती है इसलिए जितने समय कथा में रहे , चिंताओं से मुक्त होकर कथा का श्रवण करें। उन्होंने कहा इस सृष्टि का ब्रह्मांड का आदि और अंत ईश्वर ही है महज राम के नाम से ही कल्याण हो जाता है । ईश्वर की कथा का रसपान करने से मनुष्य दुखों का नाश हो जाता है। उसमें असीम सुख की प्राप्ति होती है। श्रीमद् भागवत कथा के यजमान श्री पीके द्विवेदी एवं श्रीमती सुधा द्विवेदी के अलावा भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष बच्चे भारी संख्या में उपस्थित थे।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=69YsIwyM8VI]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=uJkNdF2YnWM]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=JEx9-4Zszg4]