शादी समारोह में आई आर्केस्ट्रा कलाकारो के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप – विरोध करने पर गोलबंद होकर मारपीट करने पंहुचे आरोपी – पीड़ित ने कोल्हुई पुलिस तहरीर देकर किया कार्रवाई की मांग – 24 घंटा बीता आरोपियों तक नही पंहुची पुलिस

 शादी समारोह में आई आर्केस्ट्रा कलाकारो के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप – विरोध करने पर गोलबंद होकर मारपीट करने पंहुचे आरोपी – पीड़ित ने कोल्हुई पुलिस तहरीर देकर किया कार्रवाई की मांग  – 24 घंटा बीता आरोपियों तक नही पंहुची पुलिस

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
आशीष चौरसिया 
नौतनवा तहसील प्रभारी 

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना के एक गांव में शादी समारोह में आई आर्केस्ट्रा कलाकारो के साथ पडोसी गांव के लोगों के द्वारा अश्लील हरकत करने का मामल प्रकाश में आया है ।विरोध करने पर आरोपी रात्रि में दूसरी बार गोलबंद होकर मारपीट के लिए आए थे । सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस को देख आरोपी रात्रि का लाभ उठाते हुए भाग निकले। लेकिन पीड़ित ने बुधवार को दिन में कोल्हुई पुलिस में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई कराने की मांग किया है । चौबिस घंटा बीत जाने पर भी आरोपियों तक पुलिस नही पंहुच पाई ।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=MOgCtOp-ras]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=t27TflC_mDk]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Os8W0D1BzHo]

कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर कैथवलिया के निवासी मायाराम पुत्र पट्टू  ने कोल्हुई थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 3 मई 2022 को मायाराम के पौती की शादी थी। जिसमे आर्केस्टा कार्यक्रम की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के दौरान रात तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे बेलासपुर के निवासी मल्लू पुत्र गुलाम अली, कैप पुत्र अज्ञात, सुहेल पुत्र अहमद हुसैन, शहजाद पुत्र रहमत अली, सेव पुत्र अज्ञात, आफताब पुत्र अज्ञात, के अलावा दर्जन भर लोग स्टेज पर चढ़कर अश्लील हरकत करने लगें। जब ग्रामीणों ने मना किया तो उपद्रवियों ने गाली गलौज करते हुए भाग लिया। लोगों ने मामला शांत समझकर वैवाहिक कार्यक्रम में लगे रहें। करीब 12 बजे पुनः दर्जनों उपद्रवियों ने लाठी डंडे, बोगदा, चाकू, मायाराम के घर आये बारातियों पर हमला बोल दिया। जिसमे दर्जन भर बाराती घायल हो गए। उपद्रवियों का नेतृत्व ग्राम प्रधान अजीजजुल्लाह पुत्र कमरुजमा कर रहें थे। मायाराम ने कोल्हुई पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस जब पहुँची जब जाकर इन उपद्रवियों को खदेड़ा गया। मायाराम ने कोल्हुई थाने में एक लिखित तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग किया है।

इस संबध में एसओ कोल्हुई अभिषेक सिंह का कहना है आज तहरीर मिला है ।मामले में। पुलिस जांच कर रही है । जो भी दोषी मिलेगा उस पर कार्रवाई होगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared