शादी समारोह में आई आर्केस्ट्रा कलाकारो के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप – विरोध करने पर गोलबंद होकर मारपीट करने पंहुचे आरोपी – पीड़ित ने कोल्हुई पुलिस तहरीर देकर किया कार्रवाई की मांग – 24 घंटा बीता आरोपियों तक नही पंहुची पुलिस
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
आशीष चौरसिया
नौतनवा तहसील प्रभारी
महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना के एक गांव में शादी समारोह में आई आर्केस्ट्रा कलाकारो के साथ पडोसी गांव के लोगों के द्वारा अश्लील हरकत करने का मामल प्रकाश में आया है ।विरोध करने पर आरोपी रात्रि में दूसरी बार गोलबंद होकर मारपीट के लिए आए थे । सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस को देख आरोपी रात्रि का लाभ उठाते हुए भाग निकले। लेकिन पीड़ित ने बुधवार को दिन में कोल्हुई पुलिस में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई कराने की मांग किया है । चौबिस घंटा बीत जाने पर भी आरोपियों तक पुलिस नही पंहुच पाई ।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=MOgCtOp-ras]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=t27TflC_mDk]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Os8W0D1BzHo]