सैय्या गए घर से पंजाब रोकड़ कमाने ; छ: वर्ष बित गए नही आए घर – विवाहिता पत्नी मासूम बच्ची को लेकर देख रही पति को घर आने की राह

 सैय्या गए घर से पंजाब रोकड़ कमाने ; छ: वर्ष बित गए नही आए घर – विवाहिता पत्नी मासूम बच्ची को लेकर देख रही पति को घर आने की राह 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

पत्नी व बच्चो के खुशहाली के लिए सब अरमानो को दबाकर रोजी रोटी के लिए घर से कई सौ किलोमीटर दूर एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में रोजी रोटी के लिए गरीब चला जाता है । जिससे परिवार के लोग खुशहाल रहेगे । लेकिन कभी कभी ऐसी स्थिति पैदा हो जाता है खुशियां मे चंदग्रहण सा लग जाता है ।जब एक विवाहिता का पति व मासूम बेटी के पिता के परिश्रम का फल मिलने की बात कौन करे ।आवाज तक कानो में नही सुनाई देता है वर्षो तक ।सिर्फ एक इंतजार रह जाता है आज नही तो कल प्रदेश से मेरा पति व मेरा पा जरूर घर आएगा ।

इसी तरह का एक मामला प्रकाश में आया है कि विवाहिता पत्नी की माने तो महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरहनी टोला चंदनपुर की रहने वाली विवाहिता पत्नी तारामति का पति प्रमोद यादव पुत्र घमालू उर्फ रामबेलाश लगभग 6 वर्ष पूर्व पत्नी व मासूम बेटी के खुशहाली के लिए पंजाब प्रदेश में मेहनत मजदूरी करने के लिए पत्नी से बता कर गया था । विवाहिता पत्नी ने बताया कि जाते वाक्त रोस्ते में मोबाइल से मेरे पति से बात हुआ था। उसके बाद से पति की आवाज 6 वर्षो से सुनने के लिए कान इंतजार कर रहा है। पति को घर वापस आने के लिए इंतजार कर रही आंख ।मासूम बेटी अपने पापा की आवाज सूनना व देखना चाह रही है । लेकिन वह न तो घर आ रहे न ही फोन कर रहे है ।

पति को तलाशने व खोजने के लिए विवाहिता परेशान है । लेकिन पति का कुछ पता न होने से वह सिर्फ पति के घर वापस आने की राह मासूम बेटी को लेकर देख रही है की वह वापस घर आ जाए ।या फोन कर सिर्फ यह बता दे हम यहा पर है ।उस पर भी विवाहिता खुशहाल रहने के लिए मासूम बेटी के साथ तैयार है ।छ: वर्षो पति के घर वापस आने की इंतजार कर रही  विवाहिता पत्नी तारामति मासूम बेटी के साथ।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=6jsWU29qUGs]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=MOgCtOp-ras]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=t27TflC_mDk]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Os8W0D1BzHo]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=4UhZ5PYK_bo]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ri0kCgzGxHQ]

Leave a Comment