लड़की की शादी का रस्म लावा भुजाई के दौरान रात्रि में गांव का युवक घर के सामने बजा रहा था अश्लील गाना ; विरोध करने पर दबंगो ने चटकाई लाठियां – मारपीट में जेवरात छीनने का आरोप – पीड़ित ने दिया तहरीर

 लड़की की शादी का रस्म लावा भुजाई के दौरान रात्रि में गांव का युवक घर के सामने बजा रहा था अश्लील गाना ; विरोध करने पर दबंगो ने चटकाई लाठियां – मारपीट में जेवरात छीनने का आरोप – पीड़ित ने दिया तहरीर 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
आशीष चौरसिया 
नौतनवा तहसील प्रभारी 

शादी समारोह में दबंगों का तांडव घर मे घुसकर महिलाओं मारा पीटा व हजारों के आभूषण छीने ;अब घर की महिलाएं भी हुई असुरक्षित ताल्हि में दबंगों का बोलबाला तीन दिन बीत गए नही हुई कार्यवाई

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताल्हि के निवासी दुखरन पुत्र स्व, पांचू हरिजन की लड़की की शादी 11 मई 2022 को था। जिनके घर दूरदराज से रिस्तेदार आये थे। रात करीब 11 बजे शादी का लावा व हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी। तभी ताल्हि गाँव के रामकरन पुत्र श्रीराम अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुखरन के दरवाजे पर पहुँचकर जोरजोर से मोटरसाइकिल की आवाज निकलने लगा। और मोबाइल से अश्लील गाना बजाना शुरू कर दिया। दुखरन के विरोध करने पर रामकरन भद्दी भद्दी गालिया देते हुए चला गया। कुछ समय बीतने के बाद रामकरन अपने साथ श्यामकरन पुत्र श्रीराम, धर्मेन्द्र रविन्द्र पुत्र पुद्द्न, शनि पुत्र धर्मेन्द्र, व चंदे पुत्र रामदवन, समेत करीब दर्जन भर अज्ञात साथियों संग लाठी डंडे लेकर पूरी तैयारी से साथ दुखरन के घर मे घुसकर खूब लाठियां चटकाई जिससे शादी समारोह में आये रिस्तेदार जिसमे सरस्वती पत्नी वंश बहादुर, सोनम पत्नी धर्मेन्द्र, गीता, हरिपाल पुत्र तेजमन, की गंभीर चोटें आई। वही जाते जाते दबंगों ने माहौल का लाभ उठातें हुए। महिलाओं के जेवरात मंगलसूत्र, झुमकी, टीका, को भी छीन लिया गया। सूचना मिलते ही पुरंदरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और मामले को शांत किया। वही एक महिला सरस्वती पत्नी वंश बहादुर ने कहा अगर मंगलसूत्र लेकर नही गए। तो मेरा पति मुझे घर मे नही घुसने देगा। पीड़ित दुखरन ने बताया कि आज तीन दिन बीत चुकें मगर पुरंदरपुर पुलिस कोई कार्यवाई नही की जिससे दबंगों का हौसला बुलंद होता जा रहा हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर का कहना हैं कि दोनों पक्षों को बुलाया गया। जाँच कर कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Comment