*बस की ठोकर से पिकअप के खलासी की मौत*
* पिकअप चालक सहित बस पर सवार छः यात्री घायल
बस्ती छावनी।लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकड़ी टोल प्लाजा के पास रोडवेज बस ने पिकअप में पीछे से ठोकर मार दिया जिससे खलासी की मौत हो गई जबकि पिकअप चालक सहित बस पर सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया गया जहां से दो की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या यूपी 42 सीटी 5284 बस्ती की तरफ जा रही थी। हाईवे पर चौकड़ी टोल प्लाजा के पास गोरखपुर डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 78 केएन 0335 ने पीछे से पिकअप में ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से पिकअप चालक दीपक उर्फ लालू यादव पुत्र गब्बर तथा खलासी सनी पुत्र झल्लू निवासी आशापुर देवकाली कोतवाली फैजाबाद अयोध्या तथा बस पर सवार प्रियंका दूबे पत्नी मिथलेश निवासी दुबौली थाना मदनपुर जिला देवरिया, जुनैद पुत्र फरिदन निवासी मठिया थाना कुचईपुर जिला गोपालगंज बिहार, जय सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी जहेदवापुर थाना उरुवा बाजार जिला गोरखपुर, अमरजीत चौधरी पुत्र सर्वजीत निवासी सोनहा जिला बस्ती, दुर्गा प्रसाद पुत्र सहदेव निवासी अधेड़ी थाना वाल्टरगंज जिला बस्ती तथा जितेंद्र यादव पुत्र टिकोरी लाल निवासी रामनगर थाना कोतवाली बांसी जिला सिद्धार्थनगर घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचा जहां चिकित्सकों ने खलासी सनी को मृत घोषित कर दिया जबकि जुनैद तथा जय सिंह की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।