मेले में झूले पर रोक मायूस लौटे बच्चें,
परमिशन ना होने की वहज से सीओ फरेंदा ने रोकवा दिया झूला

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक महाराजगंज

मेले में झूले पर रोक मायूस लौटे बच्चें
—परमिशन ना होने की वहज से सीओ फरेंदा ने रोकवा झूला



महराजगंज
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा विशुनपुर में दो दिवसीय उर्स मेला का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष हुआ लेकिन मेले में नियम कानून की पहल ना होने की वजह से मेला फीका पड़ गया। आपको बताते चलें कि हिन्दू-मुस्लिम एकता की प्रतीक बरगदवा विशुनपुर में मुहम्मद हुसैन शाह कादरी की दरगाह पर हर साल उर्स मेला का आयोजन किया जाता है।

उर्स मेले में जिले के विभिन्न स्थानों व गैर जनपदीय से सैकड़ो श्रद्धालु यहाँ आता है। और दरगाह पर माथा टेकते है जिनकी मुरादे भी पूरी होती है। इस उर्स मेले में दूरदराज से दुकान भी आती है जिनमे मिठाई, खिलौने, एवं झूला भी आते हैं। इस बार परमिशन ना मिलने की वहज से क्षेत्राधिकार फरेंदा अनिरुद्ध कुमार ने झूला पर रोक लगा दिया। जिसके कारण मेले में आये बच्चे मायूस होकर घर लौट गए।

Leave a Comment