पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष ख़बर अब तक -सैय्यद शफीकूरहमान की रिपोर्ट संत कबीरनगर
ब्रेकिंग संत कबीर नगर
ठंड के साथ चोरों ने दी दस्तक
जैसे जैसे ठंड बढ़ती जा रहा, वैसे वैसे चोरों का आतंक बढ़ा
बीती रात चोरों ने 50 वर्षीय राम राजी देवी पर हमला कर उतारा मौत के घाट ।महिला के शरीर पर पहने कान टप्स पायल, बिछुआ ले उड़े चोर ।रामराजी देवी रोज की भांति खाना खाकर अपने झोंपड़ी में सोया करती थी।
जब सुबह महिला नहीं उठी तो , ग्रामीणों को हुआ शक
जब एक युवक ने महिला की उठाने की कोशिश की तो देखा महिला महिला मृत पड़ी हुई थी।
सभासद अमित कुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस, जुटी जांच में।अगर पुलिस की रात्रि गश्त नहीं बढ़ाया गया तो आय दिन होती रहेगी ऐसी घटना।कोतवाली खलीलाबाद के मोहल्ला मोहद्दीनपुर का मामला।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी