यूपी पीसीएस के अभ्यर्थियों का परिश्रम लाई रंग: तीसरे दिन झुकी सरकार-अब एक शिफ्ट में होगा परीक्षा-धरना प्रदर्शन खत्म

गजेंद्र नाथ पांडेय पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष पर अब तक उत्तर प्रदेश

प्रदेश के शिक्षा के नगरी प्रयागराज में यूपीपीसीएस के अभ्यर्थियों का चल रहा धरना प्रदर्शन आज खत्म हो गया। अभ्यर्थियों का मांग था यूपी पीसीएस आरओ व एआरओ का परीक्षा एक ही शिफ्ट में एक ही दिन में कराया जाए। जिससे परीक्षा की पारदर्शिता बनी रहे। अभ्यर्थियों के द्वारा 3 दिन से मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रह। कैंडल मार्च निकाला गया व सरकार के तक आवाज पहुंचाने के लिए थाली भी बजाया गया। आखिर में यूपी सरकार धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के सामने झुकी ।अंत उनके मांग को स्वीकार कर एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने की मांग को पूरा कर लिया गया

प्रयागराज में स्थित लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने यूपीपीसीएस के परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा यूपीपीसीएस आरओ व एआरओ की परीक्षा एक ही दिन वह एक समय में करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था। धरना प्रदर्शन को खत्म कराने के लिए जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासन के तमाम जिम्मेदार अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से प्रयत्न किया ।लेकिन अभ्यर्थी अपने मांग को  लेकर 3 दिन से पर डटे रहे।

अभ्यर्थियों के इस मार्ग को लेकर प्रदेश में देश के तमाम राजनीतिक दल के राष्ट्रीय नेताओं ने मार्ग को जायज ठहराते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को माग मान लेने के लिए अभ्यर्थियों का समर्थन किया। धरना प्रदर्शन को खत्म करने के लिए प्रशासन के द्वारा काफी परिश्रम किया गया लेकिन अभ्यर्थी अपने मांग को लेकर प्रयागराज में डटे रहे।

धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के द्वारा बुधवार को कैंडल मार्च निकल गया। अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए थाली भी बजाया आखिर में यूपीपीसीएस के अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन मांग के सामने उत्तर प्रदेश की सरकार मांग को स्वीकार करते हुए सरकार ने मांग को मान लिया।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपीपीसीएस की परीक्षा एक दिन में एक ही साथ करने का आश्वासन दिया।  अभ्यर्थियों से धरना प्रदर्शन खत्म कर परीक्षा की तैयारी के लिए के लिए कहा ।अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर अपने-अपने गंतव्य के लिए चल दिए।

Leave a Comment