डीएम व एसपी छठ पूजा की तैयारी का लिया जायजा: घाटों पर स्वच्छता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दिया सख्त निर्देश

*डीएम एवं एसपी ने छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा*

*घाटों पर स्वच्छता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश*



*देवरिया (सू0वि0), 05 नवंबर।* जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का व्यापक जायजा लेने के लिए बरहज तहसील के सरयू घाट, कपरवार घाट एवं सलेमपुर तहसील के अंतर्गत नदावर घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों पर चल रही तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


        जिलाधिकारी ने घाटों पर साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था, और घाटों की बैरिकेडिंग की मजबूती को लेकर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर एकत्र होते हैं, ऐसे में स्वच्छता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीमें, प्रशिक्षित गोताखोर, और नाव की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।


         सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी ने घाटों पर प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा, कि छठ पर्व पर कई श्रद्धालु पूरी रात घाटों पर रुकते हैं, ऐसे में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होना अनिवार्य है। इसके लिए जनरेटर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि रात में भी पर्याप्त प्रकाश बना रहे।  उन्होंने घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवाजाही के लिए बैरिकेडिंग की जांच की और श्रद्धालुओं से प्रशासन द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन करने का आग्रह किया।


       पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने छठ पूजा के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चैन स्नैचिंग, पॉकेटमारी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही, सीसीटीवी कैमरों से घाटों की लगातार निगरानी की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


        इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी अंगद यादव सहित सीओ आदित्य कुमार सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment