महाराजगंज:संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे से लटकता मिला युवक का शव : पुलिस ने कब्जे में लेकर भेज पीएम के लिए

गांव में छाया मातम, पत्नी समेत परिजनों का नहीं रख रहा आंसू

गजेंद्र नाथ पांडे पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महाराजगंज जनपद के एक ग्राम पंचायत के प्रधान के छोटे भाई का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से गांव में हड़कंप मच गया ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कब्जे में लेकर मौत का कारण जानने के लिए पीएम के लिए महाराजगंज भेज दिया।

महाराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोतहा रिसालपुर के प्रधान राजेश यादव के भाई अनिल यादव 26 वर्ष सोमवार को रात्रि में परिजनों संग खाना खा पीकर प्रत्येक दिन की तरह अपने कमरे में सोने चले गए। मंगलवार को सुबह देर तक सो कर उठे नहीं। परिजन केअन्य सदस्य सुबह में जगाया तो कोई आवाज घर के अंदर से नहीं आया। परिजन कमरे में किसी तरह से देखा तो अनिल का शरीर फंदे से लटका हुआ था।

जिसकी सूचना परिजन थाना अध्यक्ष पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव को दूरभाष पर दिया सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंच गई मृतक अनिल यादव का शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए मौत का कारण जानने के लिए महाराजगंज पीएम के लिए भेज दिया।

परिजन यह भी बता रहे हैं कि मृतक अनिल यादव की पत्नी मायके गई थी। जिनके पास दो मासूम 6 वर्ष के अंदर एक लड़का व लड़की है जैसे ही पत्नी को सूचना मिला पति के मृत्यु की तरह ही मानव पत्नी के पैर के नीचे की जमीन खिसक गई। पत्नी दहाड़ मार कर रोने लगी बच्चों को लेकर अपने घर पहुंची।पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है आंसू नहीं रूक रहे हैं गांव में मातम छाया हुआ है।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव का कहना है की आवश्यक कार्यवाही करते हुए मौत का कारण जानने के लिए सव को पीएम के लिए महाराजगंज भेज दिया गया है

Leave a Comment