महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव दशरथपुर के पिपरडाले में स्थित रोहिन नदी पर शव तलाश को लेकर चला सर्च आप्रेशन।देर रात्रि में उतराता हुआ मिला शव। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है।
मंगलवार को दिन में कोल्हुई थाना के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा का रहने वाला 16 वर्षीय रविन्द्र यादव पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दशरथपुर के टोला पिपरडाले में बह रही रोहिन नदी में स्नान करते समय डूब गया था । स्थानीय लोगों समेत पुलिस ने शव को मंगलवार को भी तलाश किया देर रात्रि तक लेकिन शव बरामद नहीं हुआ।
बुधवार को सुबह में लगभग 8 बजे पुलिस व एस एसबी का संयुक्त सर्च चलता रहा रोहिन नदी पर शव तलाश के लिए।देर रात्रि में रोहिन नदी पर रविन्द्र यादव का शव उतराता हुआ दिखाई दिया।जिस पुरंदरपुर पुलिस ने शव को बरामद कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पंचनामा तैयार कर शव पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है।
इस संबध में एसओ पुरंदरपुरपुर पुरूषोत्तम राव का कहना है कि देर रात्रि में शव प्राप्त हो गया है । आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया गया है।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी