ब्रेकिंग न्यूज महराजगंज-रोहिन नदी में स्नान करते समय डूबा युवक,नहीं मिला शव

यूपी के महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गांव दशरथपुर के टोला पिपरडाले में स्थित रोहिन नदी में लक्ष्मी पूजा के लिए जल भराई लिए गया  एक युवक को  स्नान करते समय डूब जाने का मामला प्रकाश में आते पुरंदरपुर पुलिस दल-बल के साथ रोहिन नदी पर पंहुच कर गोताखोर से नदी में तलाश कराया। लेकिन युवक नहीं मिला ,देर रात्रि तक। बुधवार को सुबह में युवक की तलाश के लिए रोहिन नदी में होगा सर्च।

कोल्हुई थाना के गांव जंगल गुलरिहा में दीपोत्सव पर्व पर मां लक्ष्मी के प्रतिमा को पूजन अर्चन के लिए गांव के कुछ लोगों के द्वारा स्थापित किया जा रहा है ।कलश स्थापना के लिए मंगलवार को दिन में गांव से श्रद्धालु बड़े हर्षोल्लास के साथ पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गांव दशरथपुर के टोला पिपरडाले में स्थित रोहिन नदी पर कलश भरने के लिए दोपहर में पंहुच थे।

कलश भराई कर लोग वापस चल गांव चले आए । जंगल गुलरिहा का रहने वाला रविन्द्र यादव 16 वर्ष रोहिन में  स्नान करने लगा । जिससे नदी में डूब गया। जब तक डूबते युवक बचाने के लिए कुछ लोग पंहुचे तो पानी में डूब रहा युवक पानी के नीचे चला गया। जिससे युवक दिखाई नहीं दिया।

जिसकी सूचना स्थानीय लोगों पुरन्दरपुर एसओ पुरुषोत्तम राव को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पंहुच गई। पुलिस टीम व स्थानीय गोताखोर के द्वारा डूबे युवक को रोहिन नदी में काफी तलाश किया गया। लेकिन युवक का शव बरामद देर रात्रि तक नहीं हो पाई।

इस संबध में एसओ पुरंदरपुर का कहना है की काफी तलाश रोहिन नदी किया गया है । लेकिन शव बरामद नहीं हुआ है । बुधवार को सुबह में स्थानीय पुलिस व एस एसबी टीम के द्वारा रोहिन पर युवक की तलाश होगा ।

Leave a Comment