पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
रानीपुर समरधीरा मार्ग पर फिर फंसा ट्रक, घंटों बाधित रहा यातायात स्कूली बच्चे परेशान
रानीपुर समरधीरा मार्ग के मध्य स्थित सोहरवालिया कला में क्षतिग्रस्त सड़क में लोडेड ट्रक फंसने से घंटों यातायात बाधित रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क के दुरुस्तीकरण की मांग की है। मालूम हो कि पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर समरधीरा सड़क पर हर रोज बड़ी संख्या में वाहन आवागमन करते हैं। मार्ग के मध्य स्थित सोहरवालिया कला गाँव के पास सड़क खासी क्षतिग्रस्त है। सड़क के इस गढ्डे में फंसकर आए दिन कोई न कोई वाहन यातायात अवरुद्ध करता है। शुक्रवार को रानीपुर की ओर से लोडेड ट्रक ससमरधीरा की ओर जा रहा था। इस गढ्डे में ट्रक के निकलने से शायद उसका एक्सल टूट गया और ट्रक गड्ढे में फंस गया। ट्रक के फंसने से यातायात बाधित रहा। कुछ दिन पूर्व भी इसी मार्ग पर एक ट्रक फंस गया था। तब भी सड़क से वाहनों के गुजरने में परेशानी हुई थी। आपको बताते चलें कि इस सड़क पर आए दिन कोई ना कोई गिर कर चोटिल होता रहता हैं। राहगीरों की दुर्दशा देख इस ओर ना तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहें हैं। और ना ही शासन प्रशासन चुनाव के समय बड़ी बड़ी डींगे हाँकने वाले नेताओं की अगर बात करें। सब हवाहवाई साबित हो रही हैं। सीमावर्ती रानीपुर समरधीरा मार्ग दो विधानसभा फरेंदा व नौतनवा क्षेत्र से होकर गुजरता हैं।
*ओवरलोड ट्रक क्षतिग्रस्त कर रहे हैं सड़क*
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर समरधीरा में इन दिनों ओवरलोड ट्रक, पिकअप, ट्रैक्टर ट्रॉली धड़ल्ले से रफ्तार भर रहे हैं। ओवरलोडिंग वाहन ग्रामीण अंचलों की सड़क को क्षतिग्रस्त कर दे रहे हैं। बड़े वाहनों के अत्यधिक दबाव से समय के पूर्व ही मार्ग जर्जर हो जा रहे हैं।बरसात से सड़कों पर दूषित पानी जमा हो गया है। ऐसे में चल रहे ओवरलोड चार पहिया व बड़े वाहन सड़क में जगह-जगह धंस जा रहा है। आरटीओ व पुलिस विभाग द्वारा जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।पुरंदरपुर, रानीपुर, समरधीरा, मोहनापुर, लक्ष्मीपुर, अमहवा, मंगरहिया, समेत ग्रामीण अंचलों में क्षमता से ज्यादा भार लादकर वाहन खूब चल रहे हैं। कम चौड़ाई वाले सड़कों पर भी ट्रक का आवागमन हो रहा है। ऐसे में बाइक व कार सवारों को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=fETZytF2p_c]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=RihQ0fcqCPU]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=hY18rXdx4gY]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=FDI53rcwm6U]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=g_8wjjqfIrM]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=iVTTl3rJD28]