गोल्हौरा थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों के साथ किया बैठक

*गोल्हौरा थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों के साथ किया बैठक*
बांसी । बुधवार की शाम थानाध्यक्ष गोल्हौरा बृजेश सिंह ने क्षेत्र के व्यवसायियों के साथ  बैठक की । बैठक में उसका थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का भी जिक्र किया गया और सावधानी तथा  सतर्कता बरतने को कहा गया । थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि आप क्षेत्र में लोगों के घर जाकर समान बेचते है तो सचेत होकर किसी के घर पर जाएं । जरूरत पड़े तो पुलिस से मदद ले सकते हैं। उन्होने कहा कि यदि आपको अधिक पैसा लेकर बैंक जाना हो तो भी आप पुलिस को सुरक्षा के दृष्टि से मदद मांग सकते हैं पुलिस आपके साथ बैंक तक जायेगी। बैठक में दुकानों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगवाने तथा स्वर्ण व्यवसायियों  को मोबाइल ग्रुप बनवाने के लिए कहा गया । इस दौरान उपनिरीक्षक राम मिलन आजाद, उपनिरीक्ष वीरेंद्र राय, राम अचल शर्मा, सुरेंद्र यादव कांस्टेबल सत्येंद्र वर्मा, संजय वर्मा, प्रभंजन वर्मा आदि उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment