बैडमिंटन प्रतियोगिता में रतनसेन डिग्री काॅलेज का रहा दबदबा

*बैडमिंटन प्रतियोगिता में रतनसेन डिग्री काॅलेज का रहा दबदबा*

बांसी । स्थानीय रतन सेन डिग्री काॅलेज में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु  द्वारा आयोजित अन्तर्महाविद्यालयीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता (पुरूष) का आयोजन हुआ।  प्रतियोगिता का उद्घाटन कुँवर अभय  सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि  मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया। प्रतियोगिता में एमएलके बलरामपुर, एचआर पीजी काॅलेज खलीलाबाद, राजीव गाँधी पीजी कालेज, नौतनवां, पीएपीएन पीजी कालेज संत कबीर नगर, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर, एपीएन पीजी कालेज बस्ती, व रतन सेन डिग्री कालेज बासी की टीमों ने प्रतिभाग किया । सिंगल मुकाबले में प्रथम स्थान पर रतन सेन डिग्री कालेज बांसी के मो. क्य्यूम, द्वितीय स्थान पर राजीव गाधी पीजी कालेज नौतनवां के निश्चल राना, तृतीय स्थान पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर के अंशुमान सिंह रहे । डबल मुकाबले में प्रथम स्थान पर रतन सेन डिग्री कालेज के मो. क्य्यूम, अमन सिंह, द्वितीय स्थान पर एमएलके पीजी कालेज बलरामपुर शिवम शाक्य, सूरज कुमार गौतम, तृतीय स्थान पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के अंशुमान सिंह, आजाद पासवान की जोड़ी विजेता रही । खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि कुंवर अभय प्रताप सिंह, प्राचार्य डा. संतोष कुमार सिंह द्वारा मेडल, प्रमाण-पत्र व मोमेंटो प्रदान किया गया । प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप में डा.  अखिलेश शर्मा, शिवपति पीजी कालेज शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, रेफरी के रूप में विनय कुमार शाह, मनोज चैरसिया, विजय मणि त्रिपाठी, क्रीड़ा अधीक्षक डा. राजेश कुमार यादव, क्रीड़ा प्रभारी देवराज सिंह, सह संयोजक डा.अरविन्द त्रिपाठी ने कार्य किया। प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से प्रो. अर्चना मिश्रा, डा. ब्रह्म सिंह, डा. अरविन्द कुमार मौर्य, डा. रामबाबू, डा. देवेन्द्र प्रसाद, डा.  दया शंकर, डा. संदीप पाण्डेय, डा. आलोक दूबे, डा. विनोद कुमार, डाॅ0 अखिलेश कुमार उपाध्याय, डा. सुनीता त्रिपाठी, डा. किरन देवी, रविन्द्र कुमार टण्डन आदि उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment