लक्ष्मीपुर ब्लॉक के तीन ग्राम पंचायतों में चला मनरेगा योजना का कार्य: 3.39 बजे तक मात्र दिखा मनरेगा मजदूरो कि आनलाइन उपस्थिति, पारदर्शिता को लेकर खड़ा होगा सवाल?

लक्ष्मीपुर ब्लॉक के तीन ग्राम पंचायतों में चला मनरेगा योजना का कार्य: 3.39 बजे तक मात्र दिखा मनरेगा मजदूरो कि आनलाइन उपस्थिति, पारदर्शिता को लेकर खड़ा होगा सवाल?



लक्ष्मीपुर ब्लॉक में बुधवार को समय करीब 3 बजकर 39 मिनट पर तीन ग्राम पंचायत सुरपार, विशुनपुर कुर्तियां, लक्ष्मीपुर कैथवलिया में मनरेगा योजना के तहत कार्य ऑनलाइन मस्टरोल पर चल रहा है। वही बुधवार सुबह 11 बजे सुरपार का ऑनलाइन मस्टरोल सो कर रहा है। उसके बाद 3 बजकर 32 मिनट पर दो ग्राम पंचायत विशुनपुर कुर्तियां व लक्ष्मीपुर कैथवलिया ऑनलाइन मस्टरोल पर मनरेगा योजना से ग्राम पंचायत में कार्य होना दिखाई दिया।

जब की शासन का निर्देश है कि मनरेगा योजना का विकास कार्य करने वाले मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थिति दो समय दर्ज हो जिससे विकास कार्य मे पारदर्शिता दिखाई दे।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव का कहना है मनरेगा योजना में उपस्थिति दोनों समय होना आवश्यक है, यदि समय उपस्थिति ऑनलाइन समय से नही किया जाता तो मामला संदेह के घेरे में है। वही 3 बजकर 47 मिनट पर मनरेगा एपीओ सुनील तिवारी से दूरभाष पर बात किया गया। तो उन्होंने कहा कि अभी रिपोर्ट कही और भेज रहे है। जानकारी थोड़े देर बाद देंगे।

Leave a Comment