सीएचसी कप्तानगंज में प्रसूविता के साथ बर्बरता,महिला की मौत

*सीएचसी कप्तानगंज में प्रसूविता के साथ बर्बरता,महिला की मौत*
    कप्तानगंज बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में प्रसवित महिला के साथ अव्वल दर्जे की बर्बरता की खबर सामने आई है महिला को सुरक्षित प्रसव कराने के बाद पहले टांका लगाया गया और बाद में साफ सफाई के नाम पर बर्बरता की गई।इस दौरान महिला चीखते हुए बेहोश हो गई और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पीड़िता के पति ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करते हुए दोषी चिकित्साकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।


     पीड़ित द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार प्रज्ञा गुप्ता पत्नी शुभम कुमार निवासी ग्राम धर्मसिंहपुर उर्फ महाराजगंज को प्रसव पीड़ा उठने के बाद प्रसव कराने के लिए 3 अक्टूबर को सुबह 8 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर पहुंचाया गया जहां पर तैनात चिकित्सा कर्मियों द्वारा हालात का परीक्षण करते हुए सुरक्षित प्रसव करने का आश्वासन दिया गया इस दौरान चिकित्सा कर्मियों द्वारा महिला का सुरक्षित प्रसव भी कराया गया और टांका भी लगा दिया गया पर सफाई इत्यादि नहीं हो पाई थी।आरोप है,कि सफाई करने के क्रम में प्रज्ञा गुप्ता के साथ चिकित्सा कर्मियों ने अव्वल दर्जे की बर्बरता की जिसके चलते उसकी हालत अत्यधिक खराब हो ।गई और वह तेजी से चीखते चीखते बेहोश हो गई आनन फानन में चिकित्सा कर्मियों द्वारा उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।

जिला अस्पताल पहुंचने पर वहां तैनात चिकित्सकों ने बताया कि महिला की बच्चेदानी पलट गई है और इसका बहुत ज्यादा खून कप्तानगंज में ही बह गया है अब इसे महज 2 पॉइंट खून रह गया है हालत गंभीर है इसे किसी बड़े अस्पताल में लेकर जाइए।इसी क्रम में एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई। पीड़ित का पक्ष यह भी है कि वह अपने परिवार में अकेला है और पत्नी की मृत्यु के बाद उसके अंतिम संस्कार से लेकर क्रिया कर्म करने तक उसमें व्यस्त रहा वहां से निवृत होने के बाद लापरवाह चिकित्साकर्मियों पर कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी बस्ती को शिकायती पत्र दिया है।
    प्रकरण में जब सीएमओ बस्ती से बात की गई।तो उन्होंने कहा।कि जानकारी नही है।शिकायती पत्र मिलने पर आवश्यक जांच कर यथोचित कार्यवाई की जाएगी।

व्यूरो रिपोर्ट – बृज भूषण उपाध्याय बस्ती

Leave a Comment