*फार्म-स्कूल कृषक प्रशिक्षण केंद्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण*
सिद्धार्थनगर।
जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर ने सोमवार को विकास खण्ड उसका बाजार के ग्राम सजनी में कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेशन योजनान्तर्गत फार्म-स्कूल कृषक प्रशिक्षण खरीफ वर्ष 2024-25 का औचक निरीक्षण ।
निरीक्षण के दौरान प्रगतिशील किसान रामनेवास पुत्र तीरथ की 01 हेक्टेयर क्षेत्रफल में लगी धान की फसल सांभा प्रजाति सब 1 प्रजाति के खेत को देखा। जिलाधिकारी द्वारा किसान से वार्ता की गयी। किसान द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त फसल के लिए उन्हें डीबीटी के माध्यम से उन्नतशील बीज, उर्वरक कृषि रक्षा रसायन तथा माइक्रोन्यूट्रिएंट पर अनुदान 7500 ₹ दिया गया है
अग्रिम पक्ति प्रदर्शन में चयनित 25 कृषकों से भी संवाद किया गया कि अवगत कराया गया कि अभी तक 05 बैठको में प्रशिक्षण आयोजित की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने कृषकों से भविष्य में जैविक खेती करने हेतु अपील किया।
निरीक्षण के दौरान उपकृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा व अन्य सम्बधित अधिकारी व किसान आदि उपस्थित रहे।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
जिला संवाददाता मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।