महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील के करैला अजगरहा में सोमवार को सुबह में एक कच्चा मकान भर-भराकर गिर जाने से दो महिला सहित दो मासूम चपेट में आ गये।हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।
नौतनवा तहसील के गांव करैला अजगरहा निवासी कलामुद्दीन पुत्र रउफ का कच्चा दिवाल बनाकर सीमेंट सेंड डालकर किसी तरह से गुजर बसर कर रहे थे। लेकिन सोमवार को सुबह में लगभग 7बजे सीमेंट सेंड सहित मकान भर-भराकर कर गिर गया।
जिसके चपेट में नुरजंहा पत्नी कलामुद्दीन 50 वर्ष, रेहाना खातुन पत्नी मकसूद अंसारी 32वर्ष, चांदनी पुत्री मकसूद 8 वर्ष व सोएब पुत्र सिकंदर 6वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।गांव के लोग इलाज कराने के लिए सीएचसी लक्ष्मीपुर लाए। लेकिन हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल महराजगंज के लिए रेफर कर दिया है।
इस संबध में उपजिलाधिकारी नौतनवा का कहना है इस तरह की कोई सूचना नहीं है । लेकिन राजस्व टीम लगाकर जांच कराकर जो भी सहायता है पीड़ित को दिया जाएगा।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी