जिलाधिकारी ने नगर पंचायत कार्यालय बढ़नी का किया निरीक्षण

*जिलाधिकारी ने नगर पंचायत कार्यालय बढ़नी का किया निरीक्षण*
*निर्धारित समय से गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराने का दिया निर्देश*
सिद्धार्थनगर।जिलाधिकारी डॉ राजागणपति ने शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय बढ़नी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी  ने राज्य वित्त के रजिस्टर का अवलोकन किया । 2022-23 में 15वॉ वित्त आयोग की धनराशि के व्यय के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गयी। इसके अलावा आईजीआरएस रजिस्टर, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, जीपीएफ बुक, हाउस टैक्स रजिस्टर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र रजिस्टर, आदि रजिस्टरों का अवलोकन किया। इसके अलावा नगर पंचायत में लगे हाई मास्ट लाइट की पत्रावली को भी देखा। इसके अलावा 11 वार्डो में पानी पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है जिसकी पत्रावली को देखा गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराये।


इसके पश्चात जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पानी की टंकी का निरीक्षण किया गया। कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित मानक के अनुसार कराये। इसके अलावा समय बद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।


इस अवसर पर  अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बढ़नी, व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment