छात्रा शालिनी विश्वकर्मा बनी एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी खेसरहा

*छात्रा शालिनी विश्वकर्मा बनी एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी खेसरहा*

खेसरहा- ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बेलवालगुनही की कक्षा 7 की छात्रा शालिनी विश्वकर्मा  शनिवार शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सांकेतिक खंड शिक्षा अधिकारी खेसरहा बनी। खंड शिक्षा अधिकारी नीरज सिंह द्वारा उन्हें सांकेतिक रूप से कार्यभार ग्रहण कराया गया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद शालिनी ने बीआरसी कार्यालय, उच्च प्रावि सुपौली और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कड़जा का निरीक्षण किया।


बीआरसी कार्यलय के निरीक्षण में उन्होंने पाया की कुल 10 स्टाफ के सापेक्ष आठ कर्मी उपस्थित थे और 2 कर्मी अवकाश पर थे। वहां की साफ सफाई की  व्यवस्था  संतोषजनक थी, पुस्तक भंडारण कक्ष की सभी पुस्तकें विद्यालयों को वितरित कर दी गई थी।
उसके बाद वह सरकारी गाड़ी से उच्च प्राथमिक विद्यालय सुपौली गई जहां निरीक्षण करने पर वहा कार्यरत दोनो स्टाफ उपस्थित पाए गए। छात्र नामांकन 79 के सापेक्ष 65 बच्चे उपस्थित थे। सभी ड्रेस में थे। विद्यालय पर बन रहे  एमडीएम को भी उन्होंने चखा, एमडीएम और वहां के पठन-पाठन, एवं सभी बच्चों के ड्रेस में मिलने से वह संतुष्ट दिखी।


इसके पश्चात एक दिन की खंड शिक्षा अधिकारी शालिनी विश्वकर्मा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कड़जा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 14 के सापेक्ष 12 स्टाफ उपस्थित पाए गए। लेखाकार संजीव कुमार आकस्मिक अवकाश पर थे जबकि अनुचर मुनीजर बिना बताए अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय के भंडारण कक्ष में सभी सामग्री गुणवत्ता पूर्ण पाई गई।
शालिनी से  एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बनाए जाने पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आज हम बहुत खुश हैं और भविष्य में हम भी मेहनत करके आईपीएस बनकर देश की सेवा करेंगे।



जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment