*कल तक भूमि खाली नहीं कराया तो मैं स्वयं आकर कब्जा हटवाऊंगा -डीएम*
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डां राजा गणपति आर व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्राची सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को शोहरतगढ़ तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।
शोहरतगढ़ तहसील परिसर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 155 मामले प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व 14 व एक क़ृषि से संबंधित मामले का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।काफी दिनों से फरियाद को लेकर दौड़ रहे नगर पंचायत शोहरतगढ़ निवासी चंद्रशेखर सिंह ने जिलाधिकारी से फरियाद करते हुए कहा कि धारा 24 होने के बावजूद बेदखली की कारवाई नहीं की गयी है। पिछले संपूर्ण समाधान दिवस में आपने निर्देश दिया था कि तत्काल कब्जा खाली कराएं। इतना सुनते ही वह तहसीलदार व लेखपाल अनिरुद्ध चौधरी पर जिलाधिकारी बिफर पड़े और उन्होंने कहा कि आप लोगों ने कल तक भूमि खाली नहीं कराया तो मैं स्वयं आकर कब्जा हटवा दूंगा। जिलाधिकारी के कड़े तेवर देख फरियादियों में आस जगी कि हम लोगों को न्याय मिलेगा वहीं अधिकारियों के होश उड़े रहे। उन्होंने कहा कि कारवाई करने में शिथिलता बरती गई तो सीधे संबंधित के खिलाफ कारवाई होगी। फरियादियों का निस्तारण हर हाल में कराएं।ग्राम संतोरा निवासी रमाकांत ने कहा कि पिछले दस बार से संपूर्ण समाधान दिवस में आ रहा हुं केवल आश्वासन ही मिल रहा है और उन्होंने कहा कि खलिहान व अमृत सरोवर के भीठा पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा करके मकान बनवाने की फिराक में लगे हैं। खलिहान व सरोवर पर कब्जा हटाने का बेदखली आदेश होने के बावजूद कब्जा नहीं हटाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने तत्काल कब्जा करने वालों के खिलाफ कारवाई करने का निर्देश दिया। कपिलवस्तु थानाक्षेत्र ग्राम भटौली निवासी राकेश पाण्डेय ने कहा कि गांव के पांच बीघा सरकारी भूमि व चकनाला तथा गढ्ढे को पाटकर जबरिया कब्जा कर लिये है और उसपर मकान बनवा रहे हैं। चिल्हिया थानाक्षेत्र ग्राम खुरहुरिया निवासी कृष्ण भगवान ने कहा कि गाटा संख्या 58 पर तालाब दर्ज है उसपर कुछ लोग जबरिया कब्जा कर लिए हैं जबकि कब्जाधारियों के खिलाफ एसडीएम ने बेदखली का आदेश दे दिया है बावजूद कब्जा नहीं हटवाया जा रहा है। चिल्हिया निवासी दिनेश पुत्र घुरहू ने शिकायत किया है कि मेरा दो मंडी जमीन नहीं मिल रहा लेखपाल से कहते कहते थक गया हूं कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ढेबरूआ थानाक्षेत्र के मुड़िलाडिह निवासी दो दर्जन महिला फरियाद लेकर पहुंची और उन्होंने कहा कि मेरे गांव को न तो नगर पंचायत ने ही किसी ग्राम पंचायत में दर्ज है जिससे पिछले तीन साल से ग्रामवासियों को सरकारी सुविधाएं नहीं मिल रही है। कुल 155 मामले आए जिसमें मौके पर 14 राजस्व व एक क़ृषि का निस्तारण कर दिया गया। राजस्व-135, बीडीओ -8,पशु विभाग -2, आपूर्ति –2,पुलिस -5, पीडब्ल्यूडी -1,इंडो-नेपाल वार्डर -1 मामले आए।इस दौरान डीएम डॉ राजा गणपति आर, एसपी प्राची सिंह,एसडीएम चंद्रभान सिंह,पीडी नागेंद्र मोहन राम, सीएमओ डा रजत चौरसिया सीओ सुजीत राय तहसीलदार अजय कुमार, शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी, संतोष कुमार सिंह, राहुल उपाध्याय एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
जिला संवाददाता – मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।