पूर्वोत्तर रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ डीएम का हुआ आवश्यक बैठक

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष ख़बर सैय्यद शफीकूरहमान की रिपोर्ट संत कबीर नगर। संत कबीर नगर जिलाधिकारी ने पूर्वोत्तर रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ की   गयी आवश्यक बैठक

संत कबीर नगर खलीलाबाद मुखलिसपुर रेलवे अंडर बाईपास प्रकरण में पिछले दिनों अंडर बाईपास सघर्ष मोर्चा के बैनर तले वहा के स्थानीय नागरिकों के द्वारा जिलाधिकारी को पत्र देकर अवगत कराया था ,की वहा रेलवे निर्माण के लोगो के विपरित है। इस संदर्भ जिलाधिकारी ने रेलवे के उच्चधिकारीयो के साथ बैठक कीये ।और शीघ्र ही रेलवे के अफसर व स्थानीय राजस्व अफसर ,(S D M) सदर की टीम मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर

Leave a Comment