*निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने के लिए आयोग द्वारा तृतीय विशेष अभियान 04 सितंबर को
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन यादव
देवरिया ब्यूरो
*अभियान में बीएलओ अपने-अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर मतदाता पहचान पत्र को आधार नम्बर से लिंक करने हेतु फार्म – 6बी करेंगे प्राप्त
*देवरिया, (सू0वि0) 03 सितंबर।* उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग / मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार 01 अगस्त से निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने का कार्यक्रम गतिमान है। मतदाताओं के सुविधा के दृष्टिगत आयोग द्वारा तृतीय विशेष अभियान 04 सितंबर (रविवार) को प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक जनपद के समस्त बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) अपने-अपने मतदेय स्थल (बूथ) पर उपस्थित रहकर मतदाता पहचान पत्र को आधार नम्बर से लिंक करने हेतु फार्म – 6बी प्राप्त करेगें ।
समस्त मतदाताओं को उन्होंने अवगत कराया है कि इस तृतीय विशेष अभियान दिवस पर अपने बूथ पर मतदाता पहचान पत्र एवं आधार नम्बर के साथ उपस्थित होकर फार्म-6बी भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=EsYhp12wao8]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=fETZytF2p_c]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=RihQ0fcqCPU]