10 माह बाद भी नहीं हुई रिकवरी: शिकायत को लेकर शिकायतकर्ता पहुंचा डीएम दफ्तर

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष ख़बर सैय्यद शफीकूरहमान की रिपोर्ट संत कबीर नगर। संतकबीरनगर
विकास खंड सेमारियावां का मामला
एक बार फिर सुर्खियों में आया ग्राम पंचायत सैथवलिया सुटेहरा

10 माह बाद भी नहीं हुई रिकवरी शिकायतकर्ता पहुंचे डीएम दफ्तर

टीएसी जांच टीम ने जांच रिपोर्ट में विकास कार्य के नाम पर लगभग 10 लाख 88 हजार रुपए के गबन की की थी संस्तुति
10 जनवरी 2024 को जांच टीम ने जांच की कार्रवाई की थी पूरी
ग्राम प्रधान सचिव एवं संबंधित टीए से उक्त गगन हुई धनराशि का रिकवरी किए जाने का हुआ था आदेश  शिकायतकर्ता
10 माह बाद भी रिकवरी ना होने से आहत शिकायतकर्ता ने डीएन से लगाई न्याय की गुहार
जिलाधिकारी ने प्रकरण में जल्द कार्रवाई का शिकायतकर्ता को दिलाया भरोसा
ग्राम पंचायत के विकास के नाम पर जिम्मेदारों द्वारा कागजों में बहाई गई थी विकास की गंगा शिकायतकर्ता की शिकायत पर हुआ था खुलासा
सेमरियावां में विकासखंड क्षेत्र के  ग्राम पंचायत सैथवलिया सूटेहरा का मामला

Leave a Comment