*विभिन्न कार्यों के लिए राज्य सभा सांसद बृजलाल ने दिए 3 करोड़ 12 लाख*
*सांसद निधि से विद्यालय में लगेंगे बेंच डेस्क,गांव में लगेंगे हाई मास्ट लाइट*
*जानवरों से फसल की सुरक्षा हेतु तीन किलोमीटर काँटातार की फेंसिंग कराई जायेगी*
सिद्धार्थ नगर।
राज्य सभा सांसद बृजलाल ने अपने सांसद-निधि से ज़िला सिद्धार्थनगर के विभिन्न कार्यों के लिए रुपये 3 करोड़ 12 लाख 81 हज़ार स्वीकृत प्रदान किया है।
राज्य सभा सांसद बृजलाल ने बताया कि उन्होंने अपने सांसद निधि से कई प्राथमिक विद्यालयों के लिए फर्नीचर,एक स्कूल के लिए रिटेनिंगवाल, पेयजल,इंटरलॉकिंग, की व्यवस्था उपलब्ध कराने। बच्चे अब ज़मीन पर नहीं अपितु बेंच पर बैठेंगे और लिखने- पढ़ने के लिए मेज़ उपलब्ध रहेगा, इसमें प्राइमरी पाठशाला मध्यनगर भी शामिल है।उन्होंने बताया कि जिस विद्यालय से मैने 17 नवम्बर 1960 को पढ़ाई शुरू की थी ।उस समय स्कूल भवन नहीं था, आम- महुवा के पेड़ों के नीचे पढ़ाई होती थी।इस स्कूल के लिए सीसी रोड मैं पहले ही बनवा चुका हूँ।फसल की रक्षाहेतु जमुवार जंगल के किनारे रुपये 1 करोड़,41 लाख 40 हज़ार की लागत से तीन किलोमीटर काँटातार की फेंसिंग कराई जायेगी। यह फेंसिंग इतनी ऊची होगी कि नीलगाय जैसे जानवर उसे फाँद न सकें। फेंसिंग में नीचे और ऊपर कॉन्संट्रिना कटीले तार लगेंगे कि अन्य जंगली जानवर नीचे से खेतों की तरफ़ न आ सकें।ग्राम गुजरौलिया खालसा की मुख्य सड़क पर एम-40 ब्रिक-टाइल्स लगाये जाएँगे जो पेट्रोल पम्पों पर लगाये जाते हैं जिससे किसी भी वाहन के आवागमन पर टूट नहीं सकते।गुजरौलिया खालसा में 7 हाई मास्ट लगाये जा रहे हैं जिससे पूरा गाँव में रोशनी की जगमगाहट रहेगी।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
[democracy id="1"]
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin