*गन्दे पानी और जल जमाव से बीमारी फैलने की आशंका*
*नहीं किया जाता है कीट नाशक दवाओं का छिड़काव*
सिद्धार्थनगर -क्षेत्र में चोंक लिए हुए नालियों का गन्दा पानी और बहुत से जगहों पर बारिश का पानी इकट्ठा होने के वजह से स्थानीय लोगों को तमाम बीमारी फैलने का डर सता रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई के नाम पर सिर्फ दिखावा ही किया जा रहा है।और न ही कीट नाशक दवाओं का छिड़काव हुआ है।जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
क्षेत्र के जगदीशपुर ग्रांट,सोहास दरमियानी, महदेवा बुजुर्ग, महदेवा खुर्द,पटनी जंगल,सोहास जनूबी, भेलौजी,बरगदवा,रामगढ़ सहित कई गांवों में साफ सफाई न होने से गाँव का गंदा पानी गांव के ही पास इकट्ठा हुआ है इसके अलावा बारिश का पानी भी जगह जगह भरा होने के वजह से उसमें से मच्छर सहित तमाम तरह के कीट पतंग उतपन्न होते हैं।जिससे शाम होते ही लोगों का जीना हराम हो जाता है।कीटनाशक दवाओं का छिड़काव न होने से।लोगों को तमाम बीमारी फैलने का डर सता रहा है।जबकि इसके जिम्मेदार साफ सफाई व दवा छिड़काव के नाम पर लाखों रुपए का चूना सरकार का लगाते हैं।फिर भी जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
[democracy id="1"]
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin