जिलाधिकारी ने बडे मूल्य के बैनामा का स्थलीय जाँच किया

*जिलाधिकारी ने बडे मूल्य के बैनामा का स्थलीय जाँच किया*
सिद्धार्थनगर ।/जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर0 द्वारा सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, सिद्धार्थनगर, राजेश कुमार सिंह, के साथ बड़े मूल्य के लेखपत्रों निरीक्षण के अर्न्तगत उप निबन्धक कार्यालय नौगढ में पंजीकृत लेखपत्र संख्या 6626 वर्ष 2024 ग्राम परसा माहपात्र तप्पा थरौली परगना व तहसील नौगढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर0 द्वारा उप निबन्धक कार्यालय नौगढ में पंजीकृत लेखपत्र संख्या 6626 वर्ष 2024 ग्राम परसा माहपात्र तप्पा थरौली परगना व तहसील नौगढ़ के गाटा सं० 359/0.0510 हे० व गाटा सं0 361/0.0830 हे0 में से विकीत रकबा 0.1340 हे0 का विक्रय किया गया है। जिसमें विक्रेता श्रीमती अनु मोदी पत्नी नितिन कुमार अग्रवाल एवं क्रेता श्रीमती मृदुला जायसवाल पत्नी अरूण जायसवाल है। लेखपत्र में प्रतिफल रू० 50,00,000/- एवं  रू0 93,75,000/- पर रू0 6,46,250/- का स्टाम्प शुल्क एवं रू0 93.750/- निबन्धन शुल्क अदा किया गया है।
निरीक्षण के दौरान उप निबन्धक नौगढ़ सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय लेखपाल आदि उपस्थित थे।
       
जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment