नुक्कड़ टीम व नाटक के माध्यम से 112 के महत्व व उपयोग के बारे में किया जागरूक

*नुक्कड़ टीम व नाटक के माध्यम से 112 के महत्व व उपयोग के बारे में किया जागरूक*

सिद्धार्थनगर।शिवपति इण्टर कॉलेज शोहरतगढ़ व शोहरतगढ़ तहसील परिसर में बुधवार को डायल 112 के महत्व व उपयोग के बारे में नुक्कड़ टीम ने नाटक कार्यक्रम के माध्यम से किया जागरूक। पीआरवी 1500 कि जवान शैलेश यादव, सजन लाल निषाद, सविता यादव, चन्द्रकला तथा नुक्कड़ नाटक टीम के अमित दूबे,प्रीती,अमर दूबे, सत्यनारायण मौर्य ने नाटक के माध्यम से समाज व क्षेत्र में लड़कियों के साथ छेड़खानी होने, अकेले में संकट आने पर, संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के दिखने पर, यात्रा के दौरान मुसीबत में फंसने, सड़क दुर्घटना होने पर, महिलाओं के विरुद्ध अपराध आदि के समय डायल 112 के जरिए पुलिस से त्वरित मदद लेने हेतु किया गया जागरूक।डायल 112 के कांस्टेबल शैलेश यादव ने कहा कि किसी भी मुसीबत में बालक, बालिका, महिला, पुरूष की मदद से लिये 112 की टीम हमेशा तैयार रहती है।अपराध मुक्त प्रदेश के लिए मोबाइल से 112 नम्बर निःशुल्क डायल कर मुसीबत के समय मदद लिया जा सकता है।इस दौरान प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव,रामविलास यादव,बैजनाथ चौरसिया,मक़बूल आलम खान,बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी,शैलेश यादव, सजन लाल निषाद, सविता यादव,चन्द्रकला,  अमित दूबे,प्रीती,अमर दूबे, व छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment