डुमरियागंज में डेंगू का प्रकोप,नगर सहित ग्रमीण क्षेत्रों में फैल रहा खतरा
बेवा।डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते मामलों ने क्षेत्रवासियों में डर के साथ सतर्कता भी बढ़ी है। स्थानीय लोग संक्रमण की जानकारी के बाद जनपद मुख्यालय ,बस्ती, गोरखपुर और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में भी डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस खतरे को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवां के अधीक्षक डॉ. विकास चौधरी ने क्षेत्रवासियों से एहतियात बरतने की अपील की है।
डॉ. चौधरी के अनुसार, डेंगू मच्छर के काटने से फैलने वाला एक वायरल बुखार है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, थकान और शरीर पर लाल चकत्ते शामिल हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू एक गंभीर बीमारी हो सकती है और अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो जानलेवा भी साबित हो सकती है।
डॉ. चौधरी ने डेंगू से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि सफाई का ध्यान रखें, अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। घर के आसपास कूड़े-करकट न जमा होने दें।घर के आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें। फूलदान, गमले आदि में पानी रोज बदलें।सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें। दिन में फुल आस्तीन के कपड़े और पैंट पहनें।मच्छर भगाने वाले उपायों जैसे कि मच्छर का तेल, कॉयल आदि का उपयोग करें।अगर आपको बुखार, सिरदर्द या शरीर में दर्द महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए डॉ. चौधरी ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाकर डेंगू के प्रकोप को रोक सकते हैं।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।