विभागीय मंत्री के आगमन पर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने किया भव्य स्वागत

*विभागीय मंत्री के आगमन पर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने किया भव्य स्वागत*

सिद्धार्थ नगर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पंचायती राज ओम प्रकाश राजभर के जिले में आगमन पर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन  के तत्वावधान में शत प्रतिशत सचिवों द्वारा विभागीय मंत्री  का माल्यार्पण करते हुए महात्मा बुद्ध की प्रतिमा देकर स्वागत किया गया ।


प्रदेश संगठन के मार्ग दर्शन में जिलाअध्यक्ष आशुतोष यादव एवं मंत्री अभिनव ओझा ने के कर्मचारी हित  अपनी चार सूत्री मांगों को भी सौंपा जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी की शिक्षा योग्यता इंटरमीडिएट से बढ़कर स्नातक किए जाने वर्तमान ग्रेड पे को बढ़ाकर 2800 किए जाने की मांग की गई। मांग पत्र में सरकार द्वारा अनुमानित साइकिल भत्ते को हटाकर उचित वाहन भत्ता दिया जाने की बात कही गई साथ ही जिन कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं लेने के कारण एसीपी रोकी गई है ।

उसे तत्काल बहाल करने हेतु
ज्ञापन सौंपा गया।जिस पर विभागीय मंत्री ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि विभाग की प्रत्येक योजना को ग्राम पंचायत के हर व्यक्ति तक सहज रूप से पहुंचने की जिम्मेदारी आप लोगों की है इसमें आप लोग मेरा सहयोग करें और आपकी जो भी समस्याएं हैं उसे दूर करने का मैं हर संभव प्रयास करूंगा।
  इस अवसर पर महेश्वर पांडे,हरिशंकर सिंह,प्रियंका गोस्वामी,रविकांत यादव, शकील अहमद,मिथिलेश, अनुपमपांडे,विनीत सिंह, अमित तिवारी,कुंवर कनौजिया,अखिलेश यादव प्रदीप सिंह,राजेश चौधरी मोहम्मद मुस्तफा समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment