सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान आयोजित कर छात्र छात्राओं को किया गया जागरुक।
सिद्धार्थनगर
शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों रानी लक्ष्मीबाई एवं स्वामी विवेकानन्द इकाई द्वारा मंगलवार को सड़क सुरक्षा पर एक व्याख्यान अपराह्न 2 बजे से आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ0 अरविंद कुमार सिंह थे उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि सड़क सुरक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो न केवल हमारे जीवन की रक्षा करता है बल्कि दुर्घटनाओं को भी कम करता है।
यातायात नियमों का पालन करें जैसे सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग, स्पीड लिमिट का पालन, और शराब पीकर गाड़ी न चलाना, हमें सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा सड़क पर ध्यान केंद्रित करना और पैदल यात्रियों का ध्यान रखना भी आवश्यक है l सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए शिक्षा, सामुदायिक भागीदारी,और मीडिया का उपयोग महत्वपूर्ण है। इन उपायों को अपनाकर हम सभी एक सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात संस्कृति का निर्माण कर सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राम किशोर सिंह, डॉ0 धर्मेंद्र सिंह, डॉ0 अजय कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहें।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।