शिवपति पीजी कॉलेज उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययनरत छात्र छात्राओं को वितरण किया गया टेबलेट

शिवपति पीजी कॉलेज उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययनरत छात्र छात्राओं को वितरण किया गया टेबलेट

सिद्धार्थनगर।शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ में मंगलवार को  स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत शिवपति महाविद्यालय के उत्तर प्रदेश राजर्षी टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययनरत छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवपति पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो अरविन्द कुमार सिंह ने किया।इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के अध्ययन केन्द्र शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र के छात्र पिंटू कुमार एवं स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र के छात्र रहे प्रमोद कुमार यादव,परास्नातक हिन्दी की छात्रा महक कौशल एवं अंतिमा उपाध्याय को मुख्य अतिथि रवि अग्रवाल ने टेबलेट वितरित किया।

मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे युवाओं के बहुमुखी व्यक्तित्व विकास में मदद मिलेगी। प्राचार्य प्रो अरविन्द कुमार सिंह ने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस दौरान उ प्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ धर्मेन्द्र सिंह, सहायक अश्विनी कुमार सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ रामकिशोर सिंह, डॉ शिष्टपाल सिंह, डॉ अजय सिंह,प्रयोगशाला सहायक रवि प्रकाश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment